amar ujala book stall in world book fair in delhi to get jobs in delhi metro/ दिल्ली मेट्रो में चाहिए नौकरी तो पुस्तक मेले के इस स्टॉल पर जरूर जाएं

Ramandeep Kaur
0
world book fair


पिछले सालों की तुलना में ई-बुक्स की बजाय पाठकों को सही मायने में पुस्तकों से रूबरू कराते मेले में दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले सालों की तुलना में वर्किंग डे में पुस्तकों की बिक्री से लेकर लोगों की संख्या में करीब बीस फीसदी का इजाफा हुआ है। क्योंकि पंद्रह जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां हैं और परिजन बच्चों को किताबों की दुनिया से रूबरू कराने ला रहे हैं।

हॉल नंबर 12 और हॉल नंबर 10 में कश्मीरी बुक स्टॉलों में कश्मीरी पंडितों के इतिहास को हिस्ट्री ऑफ कश्मीर तो ईरान में उपजी हिंसा को आईएसआईएस को दर्शाया गया।

इसके अलावा जेपी द्वारा लिखित जेपी ऑफ जम्मू एंड कश्मीर में जम्मू कश्मीर पर भारतीय राजनीति का प्रभाव, पिछले 50 सालों में चीनी और पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की जानकारी इंडिया चाइना बाउंड्री इन कश्मीर भी बिक रही है।

world book fair

हाल नंबर 12 में अमर उजाला स्टॉल में युवाओं को नौकरी व प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों की किताबें मिलेंगी। इन किताबों में यूजीसी नेट, यूपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि से संबंधित किताबों की सबसे अधिक मांग है। दिल्ली मेट्रो में विभिन्न विभागों से संबंधित यदि जानकारी व नौकरी चाहते हैं तो उससे संबंधित किताबें भी रखी गयीं हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)