Now the other side of the metro station will also lift /अब मेट्रो स्टेशन की दूसरी साइड पर भी होगी लिफ्ट की सुविधा

Ramandeep Kaur
0
सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सेक्टर - 37 से सिटी सेंटर आने वाली रोड़ पर भी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगाई जा रही है।

ताकि लोग आराम से मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सके। इसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। मेट्रो प्रबंधक ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दूसरी साइड भी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगा रहा है।

शहर में सभी मेट्रो स्टेशन में से सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन हैं। इस मेट्रो स्टेशन का करीब 72000 लोग दिल्ली और नोएडा आने-जाने केलिए इस्तेमाल करते हैं।

सुबह और शाम मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की बहुत भीड़ रहती है। धक्का - मुक्की होती है। इस वजह से लड़ाइयां होती है। इसी को देखते हुए अब दूसरी साइट भी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगाई जा रही है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट लगने से यात्रियों को उतरने और चढ़ने में आसानी होगी। भीड़ - भाड़ भी कम हो जाएगी।

सीढ़ियां बनने के बाद मिलेगी राहत-
बता दें कि लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के अलावा मेट्रो स्टेशन के दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई जा रही है। मेट्रो स्टेशन प्रबंधक से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन के दूसरी तरफ बन रही सीढ़ियों के बनने के बाद लोगों को बहुत राहत मिलेगी। उसका निर्माण कार्य चल रहा है। सीढ़ियों के बनने के बाद एक तरफ से यात्री स्टेशन पर चढ़ेंगे दूसरी तरफ से उतरेंगे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)