बाजीराव मस्तानी’ फिल्म देखने के चक्कर में कंपनी कर्मचारी के घर की कहानी बिगड़ गई। दरअसल, शक होने पर पत्नी ने बेटे से पति के मोबाइल का ऑटोमेटिक रिकॉर्डर ऑन करा दिया।
जिसमें प्रेमिका से पति की आपत्तिजनक और फिल्म देखने की प्लानिंग की बातचीत रिकार्ड हो गई। पत्नी ने इस संबंध में महिला थाने में तहरीर दी है और पुलिसवालों को रिकार्डिंग भी सुनवाई है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं। उनका बेटा 18 साल और बेटी 15 साल की है। पति टीएचए की एक निजी कंपनी में जॉब करता है।
पति के संबंध कंपनी में ही काम करने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से हैं। पति की हरकतों पर उसे संदेह था। देर रात तक पति प्रेमिका से मोबाइल पर बातें करते थे।
पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते थे। लिहाजा सुबूत जुटाने और अपनी शंका दूर करने के लिए बेटे से पति के मोबाइल का ऑटोमेटिक रिकार्डर ऑन करा दिया। पति की सारी बातचीत रिकार्ड होने लगी। इससे बेखबर पति प्रेमिका से बातें करता रहा।
बातचीत के दौरान उन्होंने न सिर्फ आपत्तिजनक बातें कीं, बल्कि ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म देखने की प्लानिंग भी बनाई। महिला ने पति के मोबाइल की सारी रिकार्डिंग अपने बेटे के मोबाइल में सेव करा ली।
महिला ने पति की प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुनवाई। दूसरी तरफ, महिला थाने आई प्रेमिका का कहना है कि महिला के पति का उसके घर आना जाना है, उनके बीच संबंध नहीं हैं। महिला अपने पति को रोके। वह उनके घर नहीं जाती है, महिला का पति उसके घर आता है।
एसएचओ महिला थाना अंजू तेवतिया ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। अगर सुलह नहीं होती तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिसमें प्रेमिका से पति की आपत्तिजनक और फिल्म देखने की प्लानिंग की बातचीत रिकार्ड हो गई। पत्नी ने इस संबंध में महिला थाने में तहरीर दी है और पुलिसवालों को रिकार्डिंग भी सुनवाई है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी शादी को करीब 20 साल हो चुके हैं। उनका बेटा 18 साल और बेटी 15 साल की है। पति टीएचए की एक निजी कंपनी में जॉब करता है।
पति के संबंध कंपनी में ही काम करने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से हैं। पति की हरकतों पर उसे संदेह था। देर रात तक पति प्रेमिका से मोबाइल पर बातें करते थे।
पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते थे। लिहाजा सुबूत जुटाने और अपनी शंका दूर करने के लिए बेटे से पति के मोबाइल का ऑटोमेटिक रिकार्डर ऑन करा दिया। पति की सारी बातचीत रिकार्ड होने लगी। इससे बेखबर पति प्रेमिका से बातें करता रहा।
बातचीत के दौरान उन्होंने न सिर्फ आपत्तिजनक बातें कीं, बल्कि ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म देखने की प्लानिंग भी बनाई। महिला ने पति के मोबाइल की सारी रिकार्डिंग अपने बेटे के मोबाइल में सेव करा ली।
महिला ने पति की प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रिकॉर्डिंग भी सुनवाई। दूसरी तरफ, महिला थाने आई प्रेमिका का कहना है कि महिला के पति का उसके घर आना जाना है, उनके बीच संबंध नहीं हैं। महिला अपने पति को रोके। वह उनके घर नहीं जाती है, महिला का पति उसके घर आता है।
एसएचओ महिला थाना अंजू तेवतिया ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। अगर सुलह नहीं होती तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।