Two Air india employees held in human trafficking / नेपाल से लाई लड़कियां बेच रहे थे एयर ‌इंडिया के दो कर्मचारी

Swati
0
मानव तस्करी कर सात नेपाली लड़कियों को अवैध रूप से दुबई भेजने का प्रयास कर रहे एयर इंडिया के दो कर्मचारियों को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दबोचा है।

इनकी पहचान छाबड़िया, सरधना, मेरठ निवासी कपिल कुमार और पीएन कंपेल रोड, लखनऊ निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने सभी सातों लड़कियों को सकुशल बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त एमआई हैदर ने बताया कि मंगलवार दोपहर सीआईएसएफ स्टाफ ने एयरपोर्ट के ट्रांजिट एरिया में लड़कियों को संदिग्ध हालात में घूमते देखा था।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने लड़कियों के कागजात की छानबीन की तो पता चला कि कपिल व सतीश ने सभी लड़कियों को ऐसे ही ट्रांजिट पास इश्यू कर दिया था।

लड़कियां सड़क के रास्ते नेपाल से भारत के गुजरात फिर बाद में डोमेस्टिक फ्लाइट से दिल्ली लाई गई थीं। दिल्ली से नौकरी का लालच देकर इन्हें दुबई भेजा जा रहा था।

पु्लिस द्वारा की गई पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि किसी राजू नामक शख्स ने इनकी यात्रा का इंतजाम किया था।

मामले की गंभीरता से लेते हुए लोकल पुलिस, आईबी, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने लड़कियों से पूछताछ की।

बाद में पुलिस ने एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंडिया सैट्स कर्मचारी कपिल व सतीश को दबोच लिया। दोनों की पुलिस रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)