Terrorists wanted to repeat 26/11 , Delhi Police met inputs. / दिल्ली पुलिस का हर जवान अब हथियार रखेगा

Swati
0
देश में पंजाब के गुरदासपुर के जैसे और हमले हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह के इनपुट्स दिए हैं। इन इनपुट्स को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस तरह के इनपुट्स मिलने की पुष्टि की है। ये माना जा रहा है कि देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते आतंकी मुंबई जैसे 26/11 के आतंकी हमले को दोहरा नहीं सके।

दिल्ली पुलिस के एक टीम मंगलवार को गुरदासपुर जाएगी और ये पता लगाएगी कि ये किस आतंकी संगठन ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट्स मिले हैं कि देश में 15 अगस्त से पहले मुंबई व गुरदासपुर जैसे और आतंकी हमले हो सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने देश के सभी पुलिस प्रमुखों को लिखित रूप से इन तरह के आतंकी हमले के इनपुट्स से अवगत करा दिया है। पंजाब के हमले से पहले भी इस तरह के इनपुट्स थे और पंजाब हमले के बाद भी खुफिया विभाग ने आतंकी हमले के इनपुट्स दिए हैं।

ये भी बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या और हो सकती है जो पंजाब के विभिन्न इलाकों में छिपे हो सकते हैं। खुफिया विभाग से ये भी जानकारी मिली है कि देश में कड़ी सुरक्षा के बीच आतंकी भारी मात्रा में असलहे लेकर देश में अंदर तक नहीं ला सकते थे।

इस कारण आतंकियों ने पंजाब को चुना था। आतंकियों का उद्देश्य पंजाब की शांति को भंग करना था। गुरदासपुर में आतंकियों की संख्या तीन थी, जबकि मुंबई में आतंकियों की संख्या दस थी। 

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी मुंबई जैसे हमले का दोहराना चाहते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा तबाही हो। 

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलवार को पंजाब जाएगी। 

दिल्ली पुलिस की टीम ये देखेगी कि किस आतंकी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया है। आतंकी हमले का उद्देश्य क्या था।

हालांकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मान रहे है कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों में किसी एक ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है।

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थाने पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस का हर जवान अब अपने साथ हथियार रखेगा।

ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मी वर्दी में रहेंगे। इसके अलावा थाने के मेन गेट पर दो संतरी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक मिश्रा ने सोमवार दोपहर को ये आदेश दिए हैं।

इसके अलावा दिल्ली के हर थाने में अब दो संतरी तैनात होंगे। पूछताछ के बाद ही किसी को थाने के अंदर जाने दिया जाएगा। थाने के मेन गेट पर तैनात होने वाले एक संतरी थाने में जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ करेगा, जबकि दूसरा उस पर नजर रखेगा। 

इन दोनों संतरी के पास आधुनिक हथियार होंगे। इसके अलावा थानों की सुरक्षा में क्यूआरटी तैनात की जाएगी। ये क्यूआरटी थाने के आसपास गश्त करती रहेगी। एक जिला डीसीपी ने बताया कि अपने जिले में सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस तरह केनिर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)