Rape with marketing officer by facebook friend /फेसबुक पर युवक से पहले दोस्ती, फिर प्यार...अंजाम खौफनाक

Swati
0
फेसबुक पर युवक से दोस्ती करने का ऐसा खौफनाक अंजाम होगा मोबाइल कंपनी की मार्केटिंग अधिकारी युवती ने कभी सोचा भी न था। दरअसल फेसबुक पर दोस्त बने 22 वर्षीय युवक ने युवती को जूस में नशीली वस्तु मिलाकर उससे दुराचार किया।

आरोपी हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। युवती की शिकायत पर थाना जमालपुर की पुलिस ने दुराचार और जहरीली वस्तु खिलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान नितेश कुमार गुप्ता के तौर पर हुई है।

अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह मोबाइल फोन कंपनी में बतौर मार्केटिंग अफसर काम करती है। उसका आरोपी के साथ फेसबुक पर संपर्क हुआ और दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों की आपस में चैटिंग होती रहती थी। फिर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। पीड़िता ने कहा कि आरोपी 18 जुलाई को उसके घर पर आया।

लड़की ने जूस बनाया। वह जूस के गिलास टेबल पर रख कर बिस्किट लेने किचन में चली गई। मौका पाकर आरोपी ने उसके जूस में नशीली वस्तु मिला दी, जूस पीते ही वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया। जांच अधिकारी गुरमीत सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)