Poor people loosing gas subsidy in gaziabad / सीआरपीएफ रिकॉर्ड रूम में लगी आग, हवलदार की मौत

Swati
0
दिल्ली में बीती रात आर.के पूरम सैक्टर 1 के ईस्ट10 ब्लाक में मौजूद सीआरपीएफ के रिकार्ड रूम में आग लग गई।

गौरतलब है कि इसमें सीआरपीएफ के एक हवलदार लिंगम गौड़ा की मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी थी ये अभी साफ नहीं हो सका है।

लेकिन आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारी यशवंत सिंह के अनुसार लिगंम गौड़ा कर्नाटक का रहने वाला था। बीती रात वो रिकार्ड रूम की ड्यूटी पर थे। फायर अधिकारी ने बताया कि लिंगम ने आग लगने की सूचना बिल्डिंग के नीचे मौजूद अपने साथी गार्ड को दी थी।

इसके साथ ही लिंगम ने अपने को बचाने के लिए भी बहुत कोशिश की लेकिन वो अपने को नहीं बचा सका। लिंगम की लाश कंप्यूटर टेबल के नीचे मिली थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)