एक अमेरिकी शोध छात्रा के रेप का आरोप झेल रहे फिल्म पीपली-लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारुखी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है।
30 पन्ने की इस चार्जशीट को इस हफ्ते के अंत तक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि महमूद फारुखी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 28 मार्च को सुखदेव विहार स्थित अपने घर में एक अमेरिकी छात्रा से रेप किया था।
गौरतलब है कि पुलिस ने 15 चश्मदीद गवाहों से भी पूछताछ की है जिन्होंने घटना वाले दिन अमेरिकी महिला को फारुखी के घर जाते हुए देखा था।
चार्जशीट में फारुखी के उस छात्र का बयान भी लिया गया है जो रास्ते में पीड़िता से मिले थे। महिला के दावों का मेडिकल रिपोर्ट के संग भी मिलान किया गया है।
चार्जशीट में पीएचडी छात्रा ने खुलासा किया है कि उसके एक दोस्त ने उसकी मुलाकात फारुखी से गोरखपुर में करवाई थी, जब वो बाबा गोरखनाथ पर शोध करने गई थी। तब फारुखी ने उससे कहा था कि वो उसके शोध के लिए सामग्री उपलब्ध करा देंगे।
इस चार्जशीट में उस कॉमन फ्रेंड का भी बयान है जिसने छात्रा और फारुखी को मिलवाया था। पीड़िता का कहना है कि घटना वाले दिन उसने फारुखी को फोन कर उसके दास्तानगोई प्रोग्राम के लिए टिकट के बारे में पूछा था। तब फारुखी ने उसे अपने घर पर बुला लिया था।
चार्जशीट के मुताबिक घटना वाले दिन ही छात्रा के फोन करने के बाद फारुखी ने भी उसे दोबारा फोन किया और अपने साथ एक शादी में चलने की बात की।
गौरतलब है कि जब छात्रा फारुखी के घर पहुंची तो उसने पाया कि फारुखी नशे में है। चार्जशीट में छात्रा और फारुखी के कॉल रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए गए हैं ताकि दोनों के दावों की पुष्टि हो सके।
पुलिस का कहना है कि उसने एक महीने के वक्त में चार्जशीट तैयार की है क्योंकि पुलिस को पीड़िता के अमेरिका से आने का इंतजार करना पड़ा। इस चार्जशीट में छात्रा द्वारा किए गए ईमेल और फारुखी के माफी मांगने के रिप्लाई की कॉपी भी चार्जशीट में सबूत के रूप में अटैच है।
घटना के बाद पीड़िता ने अमेरिकी एंबेसी से संपर्क किया जिसने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा। इसी के बाद पुलिस ने छात्रा से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू की।
30 पन्ने की इस चार्जशीट को इस हफ्ते के अंत तक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि महमूद फारुखी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 28 मार्च को सुखदेव विहार स्थित अपने घर में एक अमेरिकी छात्रा से रेप किया था।
गौरतलब है कि पुलिस ने 15 चश्मदीद गवाहों से भी पूछताछ की है जिन्होंने घटना वाले दिन अमेरिकी महिला को फारुखी के घर जाते हुए देखा था।
चार्जशीट में फारुखी के उस छात्र का बयान भी लिया गया है जो रास्ते में पीड़िता से मिले थे। महिला के दावों का मेडिकल रिपोर्ट के संग भी मिलान किया गया है।
चार्जशीट में पीएचडी छात्रा ने खुलासा किया है कि उसके एक दोस्त ने उसकी मुलाकात फारुखी से गोरखपुर में करवाई थी, जब वो बाबा गोरखनाथ पर शोध करने गई थी। तब फारुखी ने उससे कहा था कि वो उसके शोध के लिए सामग्री उपलब्ध करा देंगे।
इस चार्जशीट में उस कॉमन फ्रेंड का भी बयान है जिसने छात्रा और फारुखी को मिलवाया था। पीड़िता का कहना है कि घटना वाले दिन उसने फारुखी को फोन कर उसके दास्तानगोई प्रोग्राम के लिए टिकट के बारे में पूछा था। तब फारुखी ने उसे अपने घर पर बुला लिया था।
चार्जशीट के मुताबिक घटना वाले दिन ही छात्रा के फोन करने के बाद फारुखी ने भी उसे दोबारा फोन किया और अपने साथ एक शादी में चलने की बात की।
गौरतलब है कि जब छात्रा फारुखी के घर पहुंची तो उसने पाया कि फारुखी नशे में है। चार्जशीट में छात्रा और फारुखी के कॉल रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए गए हैं ताकि दोनों के दावों की पुष्टि हो सके।
पुलिस का कहना है कि उसने एक महीने के वक्त में चार्जशीट तैयार की है क्योंकि पुलिस को पीड़िता के अमेरिका से आने का इंतजार करना पड़ा। इस चार्जशीट में छात्रा द्वारा किए गए ईमेल और फारुखी के माफी मांगने के रिप्लाई की कॉपी भी चार्जशीट में सबूत के रूप में अटैच है।
घटना के बाद पीड़िता ने अमेरिकी एंबेसी से संपर्क किया जिसने दिल्ली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा। इसी के बाद पुलिस ने छात्रा से पूछताछ कर कार्रवाई शुरू की।