Pachauri sacked Terry chief , Mathur assume command / TERI के चीफ पद से हटाए गए पचौरी, माथुर को कमान

Swati
0
यौन शोषण के आरोपों में घिरे आरके पचौरी को टेरी चीफ के पद से हटा दिया गया है। अब पचौरी की जगह अजय माथूर टेरी के नए चीफ होंगे।

गौरतलब है कि पचौरी पर महिला रिसर्च एनालिस्ट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था। जिसके चलते उन्हें द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टिट्यूट' के डायरेक्टर जनरल पद से हटाया गया है।

पचौरी को उस समय बर्खास्त किया गया जब उन्हें एक दिन पहले ही कोर्ट ने ऑफिस जाने की अनुमति प्रदान की थी। कोर्ट ने पचौरी को लोदी रोड स्थित हेडक्वॉर्टर और गुड़गांव की एक ब्रांच को छोड़कर ऑफिस के किसी भी परिसर में एंट्री की इजाजत दी थी।

पचौरी के खिलाफ लोधी कॉलोनी थाने में महिला वर्कर ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया गया था। पचौरी को हटाने का फैसला टेरी गवर्निंग काउंसिल ने लिया। 

अब उनकी जगह अजय माथुर कार्यभार संभालेंगे। डॉ. अजय माथूर उर्जा दक्षता ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल होने के अलावा प्रधानमंत्री की क्लाइमेट चेंज पर बनी काउंसिल के सदस्य भी हैं।

इससे पहले अदालत ने 21 मार्च को पचौरी को अग्रिम जमानत देते हुए यह शर्त लगाई थी कि पूछताछ के लिए उन्हें जब भी बुलाया जाएगा, वह जांच में सहयोग करेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)