Indian Rail To Start Passenger Alert SMS Service On Trains / आपका स्‍टेशन आने से पहले आएगा रेलवे का SMS

Swati
0
रेलवे एक ऐसी सेवा की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे मुंबई राजधानी के मुसाफिरों को रात के वक्त अपने गंतव्य से पहले एसएमएस के जरिए अलर्ट मिलेगा। यह सेवा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। इन सेवाओं की शुरुआत रेल मंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को करेंगे।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी में बुधवार से एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य रात के वक्त सफर कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल के आने से पहले अलर्ट करना है।

यात्री अपने मोबाइल फोन पर यह अलर्ट हासिल करेंगे। इस सेवा को चरणबद्ध ढंग से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान का साथ देने के लिए रेल मंत्रालय मुंबई उपनगरीय यात्रियों के लिए पेपरलेस अनारक्षित टिकट प्रणाली और ई-टिकटिंग के हिंदी वर्जन के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा। रेलवे परिसर को स्वच्छ और असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से अपने पखवाड़े भर के अभियान के दौरान रेलवे ने 10 हजार से अधिक अनधिकृत लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें हॉकर और वेंडर भी शामिल हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में चार हजार ऐसे हैं जो कि महिला डिब्बे में यात्रा करते पाए गए थे, जबकि पांच हजार लोगों को ट्रेन और स्टेशनों पर व्यवस्था में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और समस्याओं को 25 मई से नौ जून के बीच बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि बेटिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए इस दौरान 4600 गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाए गए। इसका परिणाम रहा कि 1.6 लाख मामले पकड़े गए और इन पर जुर्माना लगाकर नौ करोड़ रुपये वसूली की गई।

इस अभियान के दौरान सात हजारों रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। वहीं 10 हजार से अधिक लोग पकड़े गए, जिनमें वेंडर और हॉकर भी शामिल थे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)