IBall Andi Avonte 5 With 8-Megapixel Rotating Camera Launched At Rs. 5,999 / बेहद किफायती दाम में 8 मेगापिक्‍सल रोटेटिंग कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च

Swati
0
2014 की शुरुआत में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5.9 इंच ओपो एन-1 लॉन्च किया था। जिसकी कीमत लॉन्च के समय 39,999 रुपए थी। फोन की खास बात इसका रोटेटिंग कैमरा रही। जिसके जरिए आप एक ही कैमरे को रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 13 मेगापिक्सल कैमरे को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

अब स्मार्टफोन कंपनी आईबॉल ने भारतीय बाजार में रोटेटिंग कैमरा फीचर के साथ आईबॉल एंडी एवॉन्ट 5 (Andi Avonte 5) लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने बेहद किफायती दाम 5,999 रुपए में लॉन्‍च किया है। अगले दो हफ्ते में यह फोन बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।


आईबॉल एंडी एवॉन्ट 5 में डुअल एलईडी फ्लैश सहित आठ मेगापिक्सल ऑटोफोकस रोटेटिंग कैमरा दिया गया है जिसे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। रोटेटिंग कैमरे से आप शानदार सेल्फी का मजा ले सकते हैं।

आईबॉल एंडी एवॉन्ट 5 डुअल सिम फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर चलता है। फोन का डिस्‍प्ले 5 इंच है जो 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ काम करता है।

यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के बात करें तो जीपीआरएस, ऐज, 3जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 2150एमएएच की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)