Amir Khan Said Salman Is Best / आमिर खान ने की सलमान की जमकर तारीफ

Swati
0
सुपरस्टार आमिर खान ने अपने दोस्त अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज 'बजरंगी भाईजान' को कमाल की फिल्म बताया।

आमिर ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया,� 'बजरंगी भाईजान' देखी। कमाल की फिल्म है। सलमान की अब तक की सबसे बढ़िया फिल्म और सलमान का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन।'

बीते शुक्रवार ‌रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' ने बाॉक्‍स आॅफिस पर 100 करोड़ से अ‌धिक कमाई कर ली है।

आमिर ने आगे लिखा, 'शानदार कहानी, बेहतरीन पटकथा, दिल छू लेने वाले संवाद, कमाल का लेखन।'

आमिर ने फिल्म के निर्देशक कबीर खान की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने जो फिल्म बनाई है, वह बेहद खास है। उन्होंने फिल्म में बधिर पाकिस्तानी बच्ची की भूमिका निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा की भी तारीफ की और लिखा, 'उस प्यारी बच्ची ने बहुत बढ़िया काम किया है। वह आपका दिल चुरा लेती है।'

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)