YouTube Will Launch New Gaming App Later This Summer / यूट्यूब पर 25 हजार ऑनलाइन वीडियो गेम का मजा

Swati
0
वीडियो सर्च में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी यूट्यूब अब गेमिंग बाज़ार में उतर रही है। इस सर्विस को सबसे पहले अमरीका और इंग्लैंड में शुरू किया जाएगा।

करीब 25 हज़ार ऑनलाइन वीडियो गेम के साथ यूट्यूब, गेमिंग के दीवाने युवाओं की पहली पसंद बनना चाहती है।

गेमिंग के धुरंधरों के लिए


यूट्यूब के इस चैनल पर वीडियो गेमिंग के धुरंधरों के लिए ख़ास इंतज़ाम किया जा रहा है।

उनके गेम को ब्रॉडकास्ट किए जाने की तैयारी है और साथ में जो स्टार प्लेयर हैं, उन्हें अपने हुनर के बारे में बताने का भी मौका मिलेगा।

यूट्यूब के अनुसार गेमिंग के दीवाने कैसे अपने गेम को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं इस पर कई कोशिशें की जा रही हैं।

वीडियो गेमिंग का बाज़ार अब तक एक्सबॉक्स, वी और प्लेस्टेशन जैसे कोन्सोल के अलावा सीडी की बिक्री से चलता रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, सेगा और निनटेंडो जैसी कंपनियां बाज़ार में अपनी पैठ जमाए हुए हैं। अब ये सब कुछ बदल रहा है।

अमेज़न ने पिछले साल एक कंपनी ट्विच को करीब 12,000 करोड़ रुपए में खरीदा था।

ट्विच पर दुनिया भर से हर महीने साढ़े चार करोड़ गेमिंग के दिग्गज अपने गेम को ब्रॉडकास्ट करते हैं और एक-दूसरे को हराने पर दांव लगाते हैं।

ट्विच पर ऑनलाइन गेमिंग चैंपियनशिप भी ब्रॉडकास्ट की जाती है।

दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग चैंपियनशिप में 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा इनामी रकम दी जाती है।

संभावना जताई जा रही है कि साल 2015 में ऑनलाइन गेमिंग का बाजार, कंसोल गेमिंग से बड़ा हो जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)