The innocent baby left at temple in rainy pouring night./ घनघोर रात में बारिश के बीच मंदिर में छोड़ दी मासूम बच्ची

Swati
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे हैं, लेकिन लोगों को बेटी बचाने और पढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बात की बानगी रविवार को देखने को मिली। 

बादशाहपुर के राधा कृष्ण मंदिर में शनिवार को चार माह की बच्ची के उसके अभिभावक छोड़कर चले गए। मंदिर के पूजारी ने पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बच्ची को संरक्षण में लेकर सिविल अस्पताल पहुंची।

शनिवार रात मूसलाधार बारिश के बीच सुनसान मंदिर के गेट पर कोई बच्ची को छोड़ गया। बारिश के बीच मासूम की आवाज किसी तक नहीं पहुंची। बच्ची पूछ रही होगी आखिर मेरा क्या कसूर था? 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)