Husband attacked on sister in law / पत्नी गई मायके तो पति ने साली को किया लहूलुहान

Swati
0
कोटद्वार के धुमाकोट थाने के अंतर्गत ग्राम नलाई तल्ली में एक व्यक्ति ने पत्नी के धोखे में अपनी तेरह वर्षीय साली पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उसे लहूलुहान कर दिया। घटना शनिवार रात की है।

किशोरी की हालत नाजुक बनी है। उसे पुलिस ने धुमाकोट में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामनगर और वहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी जीजा फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की मदद से उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष एनके बचकोटी के अनुसार उन्हें परिजनों ने घटना की जानकारी रविवार सुबह दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तड़के गांव पहुंची और वहां गंभीर रूप से घायल 13 वर्षीय अंकिता पुत्री महेंद्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया।

अंकिता के दोनों हाथों, गले तथा सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया है। वह बुरी तरह जख्मी है जिसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट पहुंचाया गया। घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंकिता एक कमरे में सोई हुई थी। बगल के कमरे में उसकी मां सोई थी। रात को करीब 12 बजे कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनने पर मां उठी और बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कमरे के बाहर कुंडी लगी होने से वह बाहर नहीं आ सकी।

आवाज देने पर आस पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोला। दूसरे कमरे में लड़की को खून से लथपथ देखकर उसकी मां तथा ग्रामीण सकते में आ गए। इससे पहले ही हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण रात को घटना की सूचना पुलिस और 108 को नहीं दी जा सकी। नलाई तल्ली गांव के लिए सड़क से करीब पांच किमी पैदल चलना पड़ता है।

पुलिस ने बताया कि घायल के पिता महेंद्र सिंह की ओर से अपनी बड़ी बेटी रिंकी के पति दीपक बिष्ट पुत्र स्व. केशर सिंह निवासी ग्राम किला तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया कि शनिवार रात को दीपक गुपचुप ढंग से ससुराल पहुंचा था जहां उसने कमरे में सोई साली अंकिता को अपनी पत्नी समझकर उसपर धारदार हथियार से वार किए। रात को ही वह गांव से भागकर बस पकड़कर कोटद्वार की ओर आ रहा था कि चेकिंग के दौरान पकड़ में आ गया। आरोपी ने बताया कि वह पत्नी के आए दिन ससुराल में रहने से परेशान था। वह पत्नी को मारना चाहता था, साली को नहीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)