Dharmik Dershan Didar Yatra in Mohali for 2 days / मोहाली में आज देखें पवित्र निशानियां

Swati
0
पंजाब सरकार और एसजीपीसी द्वारा शुरू की गई धार्मिक दर्शन दीदार यात्रा आज जिले में प्रवेश करेगी। पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई यात्रा गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से चल कर मोहाली पहुंचेगी। 

मजात में यात्रा का शानदार स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में गुरु साहिबानों की पवित्र निशानियां संजोई गई हैं। डिप्टी कमिश्नर टीपीएस सिद्धू ने सोमवार को यात्रा के स्वागत के इंतजामों का जायजा लेने को बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा में संगतों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ताकि संगतों को दर्शन करने में दिक्कत न आए। 

मजात में स्वागत के बाद यात्रा लांडरां पहुंचेगी। उसके बाद लांडरां-बनूड़ बैरियर, फिर एयरोसिटी के पास स्थित गांव छत में संगतें दर्शन कर सकेंगी। उसके बाद यात्रा गुरुद्वारा सिंह शहीदां, कुंभड़ा चौक होते हुए गुरुद्वारा अंब साहिब पहुंचेगी। जहां दस और ग्यारह जून को यात्रा का ठहराव होगा। 

बारह जून को दर्शन दीदार यात्रा गुरुद्वारा अंब साहिब से रवाना होगी। कुंभड़ा चौक, बलौंगी चौक, नेशनल हाईवे-21, खरड़, खानपुर पुल से होती हुई मोरिंडा (रोपड़) जाएगी। डीसी सिद्धू ने बताया कि जहां से भी यात्रा गुजरेगी, वहां संगतों के लिए ठंडे-मीठे पानी की छबीलें लगाई जाएंगी। 

एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दर्शन दीदार यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ताकि संगतों को दर्शन करने में दिक्कत न आए और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें भी न लगें।

दर्शन दीदार यात्रा को ध्यान में रखकर जिला पुलिस की तरफ से ट्रैफिक के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दस जून को सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक अलग-अलग सड़कों पर अलग प्रबंध किए गए हैं। ताकि दर्शन दीदार यात्रा के समय सड़कों पर पर जाम की नौबत न आए। आने वाले दिनों में ट्रैफिक की व्यवस्था चल रही है। 

जानकारी के मुताबिक, दस जून को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे बजे तक बस स्टैंड खरड़, टी-प्वाइंट फतेह मिनार चप्पड़चिड़ी, लांडरां चौक, लखनौर टी प्वाइंट व टी प्वाइंट नजदीक अजीत प्रेस। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सिटी रोड जीकरपुर, टी प्वाइंट ढिल्लो फैक्टरी, पटियाला चौक जीकरपुर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रेलवे जनता लैंड प्रमोटर लिमिटेड, सेक्टर-68-69 एयरोसिटी शाम छह बजे से रात आठ बजे तक गुरुद्वारा सिंह शहीदां नजदीक बलौंगी गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहना, कुंभड़ा चौक, बलौंगी साइड, वाईपीएस चौक, लाइट फेज-7 नजदीक लाइब्रेरी, लाइट चौक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, कोस्मो चौक, लाइट चौक सेक्टर-68-69 नजदीक वन भवन के पास नाके लगाकर आने वाले रूट डायवर्जन किया जाएगा। दो दिन यात्रा श्री गुरुद्वारा अंब साहिब में रुकेगी। 

12 जून को धार्मिक दर्शन दीदार यात्रा गुरुद्वारा अंब साहिब से अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। जो कि कुंभड़ा लाइटों से बलौंगी लाइट, नेशनल हाईवे-21 खरड़, खानपुर ब्रिज से होते हुए मोरिंडा रूपनगर जिले में प्रवेश करेगी। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)