A woman burnt because of dowry./ पत्रकार के बाद विवाहिता को भी जलाकर मारा

Swati
0
यूपी के बाराबंकी के कोठी में दहेज लोभियों ने मिट्टी का तेल छिड़क एक विवाहिता को जलाकर उसकी हत्या कर दी। कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में हुई इस वारदात के बाद पहुंचे मृतका के भाई ने पति, सास, ससुर, देवर व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज हत्या समेत कई संगीन धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है।

मौके पर पहुंचे सीओ व एसओ ने मामले का जायजा लेने के साथ ही जल्द ही हत्यारोपियों के गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव की अरमाना बानो (22) पत्नी मोहम्मद मकसूद की रविवार दोपहर उसके घर में ही कमरे के अंदर आग लगने से जलकर मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के भाई मोहम्मद वसीक पुत्र मोहम्मद मजीद निवासी ग्राम दूंदीपुर थाना लोनीकटरा ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को पति व अन्य ससुरालीजनों ने केरोसिन डालने के बाद जलाकर मार डाला है।

आरोप है कि दहेज कम देने की बात कहकर आए दिन अरमाना को प्रताड़ित किया जाता था और इसी के चलते उसकी हत्या की गई है। मृतका के भाई ने पति मकसूद, ससुर मोहम्मद नसीम, सास, देवर महफूज व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष रायसाहब यादव ने विवाहिता के शव को कमरे से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

वारदात के बाद गांव में जहां अफरा तफरी का माहौल है वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सीओ तौकीर अहमद खान ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

मामले पर सीओ हैदरगढ़ तौकीर अहमद खान का कहना है कि कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में एक विवाहिता की जलकर मौत हो गई है। मामले में मृतका पक्ष की तहरीर पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)