विज्ञान के इस दौर में अक्सर किताब और फिल्मों में भूत-प्रेत की कहानी से डराने की बात सामने आती है। लेकिन, मनीमाजरा में बुधवार को दो युवकों ने एक 13वर्षीय बच्चे को भूत-प्रेत का डर दिखाकर घर में लाखों की चोरी करने को मजबूर कर दिया।
परिजनों ने वारदात की जानकारी होने के बाद मनीमाजरा थाने में दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मनीमाजरा निवासी मुकेश ने बताया कि उसका बेटा पंकज (13) मनीमाजरा बस स्टैंड के पास साइकिल की दुकान पर अपनी साइकिल रिपयरिंग करवाने गया था। इसी दौरान वहां तांत्रिक जैसे दो युवक मिले।
उन्होंने पंकज को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद एक युवक ने कहा कि पंकज तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है। इसी तरह कुछ समय डराने के बाद आरोपियों ने बेटे को विश्वास में ले लिया। दोनों युवकों ने लड़के को डराया कि वह भूत उसके माता पिता को मारना चाहता है।
इसका सिर्फ एक ही उपाय है। इस पर पंकज ने उनसे उपाय बताने को कहा। उसने कहा कि वह माता पिता के जीवन के लिए वह कोई भी काम करने को तैयार है। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे घर में रखे गहनों और पैसों में भूत बैठा है। उसको जल्दी से लेकर आओ, एक दिन में भूत कैद करके सारे पैसे और गहने वापस कर देंगे।
लेकिन, इसकी जानकारी किसी को मत देना। वरना भूत उसमें से निकलकर कहीं छिप सकते है। इस बात पर विश्वास कर पंकज अपने घर में रखे 11 सौ रुपये , सोने की चेन, अंगूठी और दो चांदी के सिक्के लाकर दोनों युवकों को सौंप दिया। आरोपियों ने दूसरे दिन बस स्टैंड पर मिलने की बात कहकर चले गए। और कोई वापस लौटकर नहीं आया।
ऐसे खुली वारदात की कहानी:
मुकेश ने बताया कि इस वारदात के बारे में पंकज ने घर में किसी को नहीं बताया । वीरवार की शाम उसकी मां अलमारी ठीक कर रही थी। इस दौरान उसको गहने और पैसे नहीं मिले। पहले तो उसको लगा कि मुकेश ने पैसे कहीं रखा होगा। लेकिन, देर शाम तक परिवार के सदस्यों के पूछताछ के दौरान पंकज ने घटना की जानकारी दे दी।
परिजनों ने वारदात की जानकारी होने के बाद मनीमाजरा थाने में दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मनीमाजरा निवासी मुकेश ने बताया कि उसका बेटा पंकज (13) मनीमाजरा बस स्टैंड के पास साइकिल की दुकान पर अपनी साइकिल रिपयरिंग करवाने गया था। इसी दौरान वहां तांत्रिक जैसे दो युवक मिले।
उन्होंने पंकज को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद एक युवक ने कहा कि पंकज तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है। इसी तरह कुछ समय डराने के बाद आरोपियों ने बेटे को विश्वास में ले लिया। दोनों युवकों ने लड़के को डराया कि वह भूत उसके माता पिता को मारना चाहता है।
इसका सिर्फ एक ही उपाय है। इस पर पंकज ने उनसे उपाय बताने को कहा। उसने कहा कि वह माता पिता के जीवन के लिए वह कोई भी काम करने को तैयार है। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे घर में रखे गहनों और पैसों में भूत बैठा है। उसको जल्दी से लेकर आओ, एक दिन में भूत कैद करके सारे पैसे और गहने वापस कर देंगे।
लेकिन, इसकी जानकारी किसी को मत देना। वरना भूत उसमें से निकलकर कहीं छिप सकते है। इस बात पर विश्वास कर पंकज अपने घर में रखे 11 सौ रुपये , सोने की चेन, अंगूठी और दो चांदी के सिक्के लाकर दोनों युवकों को सौंप दिया। आरोपियों ने दूसरे दिन बस स्टैंड पर मिलने की बात कहकर चले गए। और कोई वापस लौटकर नहीं आया।
ऐसे खुली वारदात की कहानी:
मुकेश ने बताया कि इस वारदात के बारे में पंकज ने घर में किसी को नहीं बताया । वीरवार की शाम उसकी मां अलमारी ठीक कर रही थी। इस दौरान उसको गहने और पैसे नहीं मिले। पहले तो उसको लगा कि मुकेश ने पैसे कहीं रखा होगा। लेकिन, देर शाम तक परिवार के सदस्यों के पूछताछ के दौरान पंकज ने घटना की जानकारी दे दी।