Thefts unstoppable kindled businessman /चोरियां न रुकने पर भड़के व्यापारी, हंगामा

Ramandeep Kaur
0
चिरंजीव विहार में मकान और देहली गेट में दो दुकानों से चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। देहली गेट मार्केट में पिछले एक माह में हुई चोरी की यह पांचवीं वारदात है।

एसपी सिटी से मिले व्यापारियों� का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से लगातार चोरियां हो रही हैं। पुलिस रात में गश्त करने के बजाय आराम फरमाती रहती है।

चिरंजीव विहार में नितिन कुमार रहते हैं। नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। नितिन ने बताया कि वह 25 दिसंबर को परिवार के साथ मेरठ स्थित हसनपुरा गए थे।

सोमवार सुबह लौटे तो ताला टूटा मिला। करीब दो लाख रुपये की ज्वैलरी, कैश समेत करीब ढाई लाख का सामान चोरी हो गया। नितिन ने कविनगर पुलिस से चोरी की शिकायत की है।

राजनगर निवासी देवीशरण और विपुल की देहली गेट पर हार्डवेयर की दुकान है। दुकानों के� शटर तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख का सामान और करीब पचास हजार का सामान चोरी कर लिया।

युवती का पर्स झपटा
सिल्वर सिटी से दोस्त के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही विजयनगर की रूबी कौशिक का बाइकर्स ने पर्स झपट लिया। पर्स में 1500 रुपये, मोबाइल और एटीएम कार्ड रखा था।� रूबी कौशिक नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती हैं। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)