Congress did not announce of his candidates / कांग्रेस ने 2 दिनों के लिए टाली मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा

Ramandeep Kaur
0
भाजपा की रणनीति ने कांग्रेस को मेयर, सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर का उम्मीदवार की घोषणा करने से रोक दिया है। जबकि कांग्रेस को बुधवार को मेयर चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा करनी थी।

इसके लिए पार्टी सह प्रभारी हरीश चौधरी ने सेक्टर-35 के कांग्रेस भवन में सभी पार्षदों और सीनियर नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद हरीश चौधरी ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा दो दिन के भीतर कर दी जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भाजपा के पार्टी प्रभारी प्रभात झा आए थे। उनसे छह मनोनीत पार्षदों ने मुलाकात की थी। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि मनोनीत पार्षदों ने भाजपा के पार्टी प्रभारी के साथ बैठक कर अपनी राय बताई। इस कारण कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को नहीं की।

भाजपा में मेयर का उम्मीदवार तय करने के लिए घमासान मचा हुआ है। टंडन, धवन और जैन अपने पसंदीदा पार्षद को मेयर का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं।

कांग्रेस इस गुटबाजी का फायदा लेने और मनोनीत पार्षदों को टटोल कर शुक्रवार तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। भाजपा दो या तीन जनवरी को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। हो सकता है कि कांग्रेस भाजपा के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करे।

नाम तय हो चुके हैं
बेशक कांग्रेस ने मेयर, सीनियर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी नाम तय कर चुकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुकेश बस्सी को मेयर, दर्शन गर्ग को सीनियर डिप्टी मेयर और गुरबख्श रावत को डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के तौर पर नाम तय कर लिया गया है।

पार्षदों ने अलग-अलग आने से किया इंकार

पार्टी सह प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी आठ पार्षदों को अलग-अलग अपनी राय देने के लिए कहा, लेकिन पार्षदों ने एकजुट होकर कहा कि वह एक साथ ही बैठक करेंगे। कांग्रेस भवन में पार्टी अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के कमरे में पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें पार्षदों ने कहा कि जो निर्णय पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा लेंगे, वह उन्हें मंजूर है। इसके बाद वोटों के जोड़ तोड़ पर भी चर्चा हुई। पार्टी सह प्रभारी ने सभी पार्षदों को एकजुट रहने के लिए जागरूक किया।

मनोनीत पार्षदों को मनाने उतरेंगे वरिष्ठ नेता
मनोनीत पार्षदों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार रही है। इसमें पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा खुद मनोनीत पार्षदों के घर जाएंगे। मालूम हो कि नौ में से पांच ऐसे मनोनीत हैं जिन्हें पार्षद बनवाने में चार साल पहले पवन बंसल की अहम भूमिका रही है।

प्रदीप छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया ‌कि पार्टी सह प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की। उम्मीदवारों की घोषणा दो जनवरी को कर दी जाएगी। मनोनीत पार्षद हमारे साथ हैं। कांग्रेस के सभी पार्षद एकजुट हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)