AAP leader murdered in the savage ways, suspected of illicit relations / वहशी तरीके से दी आप नेता को मौत

Ramandeep Kaur
0
आम आदमी पार्टी के नेता धीरेंद्र ईश्वर का कत्ल अवैध संबंधों की वजह से हुआ या फिर उसकी हत्या किसी और वजह से की गई, फिलहाल साफ नहीं है।

बेहद बेरहमी से गुप्तांग और गला काटने के बाद पेट को भी फाड़ दिया। बेहद वहशी तरीके से उसे मौत के घाट उतारा गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी हत्या के पीछे अवैध संबंधों के होने की भी आशंका जता रहे हैं।

हालांकि पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार इसे मानने को तैयार नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भ्रमित करने के लिए धीरेंद्र के गुप्तांग पर हमला किया गया।

मामले की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूटपाट के लिए धीरेंद्र की हत्या नहीं की गई है। उसकी घड़ी और उसका पर्स बरामद हो गया है। लेकिन मोबाइल गायब है।

आप पार्टी कार्यकर्ता मणिकांत सिंह ने बताया कि धीरेंद्र सोशल वर्कर होने के साथ ही आरटीआई कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने पानी को लेकर रोहिणी इलाके में जल बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कई आरटीआई भी डाली थीं।

इसकी वजह से वह कई विपक्षी लोगों के रडार पर भी थे। मणिकांत ने इन लोगों को ही धीरेंद्र की हत्या करवाने का शक जाहिर किया है। वहीं, दूसरी ओर परिजन धीरेंद्र को साथ ले जाने वाले कृष्णा पर हत्या करने का शक जता रहे हैं।

पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को कृष्णा ने जानकारी दी है कि उसने आठ बजे के आसपास धीरेंद्र को अपनी कार से डीडीए ग्राउंड के पास छोड़ दिया था।

परिवार का कहना है कि कृष्णा ने उसे घर क्यों नहीं छोड़ा, रास्ते में ही क्यों छोड़ दिया। फिलहाल कृष्णा से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)