physiotherapist hanged in noida / दरवाजा तोड़ा तो चादर के फंदे से झूल रही थी मीनाक्षी

Swati
0
सेक्टर-49 के ए ब्लॉक में मंगलवार को जम्मू की रहने वाली फिजियोथेरेपिस्ट मीनाक्षी गोजिया (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुइसाइड नोट में उसने खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया। थाना प्रभारी सेक्टर-49 जीपी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मूल रूप से लाले का बाग, जम्मू निवासी मीनाक्षी किराये के घर में सहेली के साथ यहां ए-62 सेक्टर-49 में रहती थी। वह नोएडा के एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर कार्यरत थी। दो दिन पहले उसकी सहेली अपने गृह जनपद मेरठ चली गई थी। मीनाक्षी घर पर अकेली थी।

बताया गया है कि सहेली ने मंगलवार दोपहर से शाम तक कई बार मीनाक्षी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद सहेली ने मकान मालिक को यह बात बताई। जब मकान मालिक मीनाक्षी के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।

शक होने पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मीनाक्षी चादर के सहारे पंखे से लटक रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)