Xiomi Redmi 2 To Go Cheaper / आपके चहेते स्मार्टफोन की कीमत एक हजार रुपए कम, आज खरीदें

Swati
0
जियोमी इंडिया अपने स्मार्टफोन रेडमी 2 के दाम को फिर से घटाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कटौती करीब एक हजार रुपए की जाएगी। 

कंपनी ने यह फोन 6999 रुपए में लांच किया था। कंपनी ने यह जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के माध्‍यम से साझा करी है। इस संदेश में लिखा गया है कि 7 जुलाई सुबह 10 बजे mi.com/in पर इसे अपनी लिस्ट में दर्ज कर लें।

साथ ही तस्वीर भी दी गयी है जिसमें लिखा है शहर को लाल रंग से रंग दें।अपना फोन बदलने को तैयार हो जाएं।इस तस्वीर में� जियोमी रेडमी 2 के नए दाम 5999 की झलक देखने को मिलती है। 

कंपनी के अनुसार इस नए रेट से खरीदारों का ध्यान रेडमी 2 की ओर आएगा और सेल बढ़ेगी।

गौरतलब है कि अपनी पहली फ्लैश सेल में जियोमी रेडमी 2 के सारे सेट बिक गए थे। रेडमी 2 के फीचर्स में ड्यूल सिम, 4.7 इंच का डिस्पले एचडी रेसोलुशन। यह फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट वर्जन पर उपलब्‍ध है।

साथ ही यह 4जी एलटीई फीचर्स से लैस है। इसके दोनो सिम में 4जी एलटीई सिम लगाए जा सकते हैं। जबकि इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल ढरियर में दिया गया है,जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।

वहीं इनबिल्ट मैमोरी 8 मेगापिक्सल जिसे एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)