थानाभवन क्षेत्र के एक गांव से परिवार के कुछ सदस्य शहर में मजदूरी के लिए आए हुए हैं। निर्माण स्थल पर ही एक कमरे में रहते हैं। इस परिवार की एक महिला ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे उनके साथ मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने उसे और उसके परिवार को चाय पिलाई, जिसे पीकर उनका परिवार बेहोश हो गया। उसने थोड़ी ही चाय पी थी।
इसलिए उसे बेहोशी नहीं आई। आरोप है कि जब उसके परिवार के सदस्य बेहोश हो गए थे, दो व्यक्तियों ने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर गई, लेकिन दोनों आरोपी वहां से फरार थे।
सीओ सिटी निशांक शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी धरपकड़ के लिए उनके गांव में भी पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। सीओ ने बताया कि पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।
उधर, कैराना कस्बे के एक गांव में मंगलवार� दोपहर 12 बजे क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपने खेत में जा रही थी। आरोप है कि खेत से पहले ही बीच रास्ते मे बाइक सवार दो युवकों ने किशोरी को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
किशोरी को धमकी देकर फरार हो गए। किशोरी के समय पर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने किशोरी की तलाश की, तो किशोरी उन्हें जंगल में बदहवास हालत में मिली। किशोरी ने परिजनों को रोते हुए आपबीती बताई।
किशोरी के भाई ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी� ने बताया कि किशोरी के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।