now anybody can play world junior boxing championship / अब कोई भी खेल सकेगा विश्व जूनियर बॉक्सिंग

Swati
0
विश्व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए अब कोई भी किस्मत आजमा सकेगा। चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम का चयन टैलेंट हंट से किया जाएगा। बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के बर्खास्त होने के चलते काम देख रही एडहॉक कमेटी ने ये फैसला लिया है।

माना जा रहा है कि बर्खास्त बॉक्सिंग इंडिया साख बचाने के लिए ये कदम उठा रही है।� अभी तक बॉक्सिंग टीम का चयन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप से होता रहा है। 

लेकिन पिछले 3 वर्षों की तरह इस साल भी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप नहीं हो पाएगी। टैलेंट हंट में स्कूली बॉक्सरों को भी न्यौता दे सकते हैं। विश्व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2 सितंबर से शुरू होनी है।अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से हरेक दो साल पर विश्व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई जाती है। नियम मुताबिक प्रत्येक देश विश्व चैंपियनशिप से पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवा अपने टॉप मुक्केबाजों को इसमें भेजते हैं। 

अब बॉक्सिंग इंडिया के पास इतना समय नहीं बचा है कि आनन-फानन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाई जा सके। ऐसे में अपनी खाल बचाने को बॉक्सिंग इंडिया अब टैलेंट हंट जैसे तरीके अपनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की ओर से उससे पिछली चैंपियनशिप खेलकर आई टीम को ही भेज दिया गया था। 

नियमों के मुताबिक विश्व चैंपियनशिप सहित सभी बड़ी प्रतियोगिताओं के 20 दिन पहले नेशनल कैंप जरूरी है, लेकिन इस बार जब नेशनल टीम का ही चयन नहीं हो पाया है तो कैंप का औचित्य ही नहीं बनता।

सूत्रों की मानें तो नेशनल स्कूली चैंपियनशिप के विजेताओं को विश्व चैंपियनशिप में भेजा जा सकता है। जूनियर टीम के प्रशिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो उन खिलाड़ियों को सीधा कैंप में शामिल करें जिनके ‘चांस’ अच्छे हों।

इस साल नेशनल जूनियर चैंपियनशिप कराना संभव नहीं है। विश्व चैंपियनशिप के लिए हम टैलेंट हंट के जरिए टीम चुनेंगे। किसी भी समय घोषणा हो सकती है।’
-जे. कोली, पूर्व महासचिव बॉक्सिंग इंडिया एवं सदस्य एडहॉक कमेटीं

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)