Landlord Tried To Rape The Girl Is Beaten By Public / मकान मालिक ने की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, जनता ने मूंडा सिर

Swati
0
इसी बीच साढ़े आठ बजे उसकी पत्नी ने बेटी से नीचे से पीने के लिए पानी मंगाया। इस पर बेटी नीचे गई तो उसे काफी देर हो गई। बाद में उसकी चीखने की आवाज आई। इस पर मां ने ऊपर से आवाज लगाई तो कुछ ही देर में बेटी ऊपर पहुंच गई।

मां ने पूछा तो उसने पूरी बात भी बता दी। चूंकि मां बिस्तर से उठ नहीं सकती। इसलिए वह कुछ न कर सकी। शाम साढ़े सात बजे जब किरायेदार पिता ड्यूटी से लौटा तो पत्नी व बेटी ने पूरी बात बताई। बेटी के अनुसार बाथरूम में नहाते समय मकान मालिक ने उसके साथ गंदी हरकत की।

इस दौरान मकान मालकिन दरवाजे पर खड़ी रही। पूरी घटना सुन बेटी का पिता आग बबूला हो गया। उसने आसपड़ोस के लोगों की मदद से आरोपी को दबोच लिया। उसे जमकर पीटा गया और वहीं उसके सिर पर चौराहा बना दिया गया। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची। बाद में आरोपी को थाने ले जाया गया। जहां काफी संख्या में लोग भी पहुंच गए।

पुलिस ने थाने से भीड़ को काफी हटाने की कोशिश की। मगर जबरन पब्लिक ने थाने में गाड़ी से उतरते ही आरोपी को दबोचकर बाकी सिर भी गंजा कर दिया।

इस दौरान पुलिस बल कम होने के कारण थाने में पब्लिक को रोका भी न जा सका। एसओ के अनुसार तहरीर मिल गई है। रहा सवाल गंजा करने का तो आधे से ज्यादा सिर मौके पर ही मूंड दिया गया था। बमुश्किल उसे बचाकर लाए।

यहां थाने लाकर भी भीड़ ने उसे जीप से उतरते ही दबोचकर पूरा गंजा कर दिया। आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है। बच्ची के मेडिकल परीक्षण के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)