नारायण साईं के खिलाफ चल रहे मामले में प्रमुख गवाह पानीपत के महेंद्र चावला ने कहा है कि उसकी जान को खतरा है और कभी मारा जा सकता है। चावला ने उसे दी गई पुलिस सुरक्षा को नाकाफी बताया है।
चंडीगढ़ में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि वह नारायण साईं के अलावा आसाराम के सभी मामलों गवाह है और उसकी गवाही से आसाराम का पूरा परिवार जेल में जा सकता है। ऐसे में उसे अद्धसैनिक बल के जवानों की सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए।
चावला ने कहा कि छह मुख्य गवाहों में से दो की हत्या हो चुकी है और उस पर भी पानीपत में 13 मई को अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। उस समय उसे दिया� गया एक गनमैन भी मौके पर नहीं था।
उसने खुद पर हुए हमले की सीबीआई जांच की मांग की और ऐसा नहीं होने पर कोर्ट में जाने को कहा। इस मामले में� हरियाणा पुलिस ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
महेंद्र चावला वर्ष 1998 से 2005 तक नारायण साईं के पीए रहे थे। उन्होंने खुद पुलिस से संपर्क कर जोधपुर पुलिस को नारायण साईं के बारे में बताया था और सूरत व अहमदाबाद हाईकोर्ट में बयान दर्ज कराए थे।
अभी तक इन गवाहों पर हो चुका है हमला
-14 फरवरी 2015 को जोधपुर में सुनवाई के बाद कोर्ट के बाहर पुलिस की मौजूदगी में अहम गवाह राहुल सचान पर आसाराम के कथित समर्थक ने चाकू से हमला किया।
-12 जनवरी 2015 को आसाराम के पूर्व सहायक अखिल गुप्ता की यूपी के मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
चंडीगढ़ में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि वह नारायण साईं के अलावा आसाराम के सभी मामलों गवाह है और उसकी गवाही से आसाराम का पूरा परिवार जेल में जा सकता है। ऐसे में उसे अद्धसैनिक बल के जवानों की सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए।
चावला ने कहा कि छह मुख्य गवाहों में से दो की हत्या हो चुकी है और उस पर भी पानीपत में 13 मई को अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। उस समय उसे दिया� गया एक गनमैन भी मौके पर नहीं था।
उसने खुद पर हुए हमले की सीबीआई जांच की मांग की और ऐसा नहीं होने पर कोर्ट में जाने को कहा। इस मामले में� हरियाणा पुलिस ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
महेंद्र चावला वर्ष 1998 से 2005 तक नारायण साईं के पीए रहे थे। उन्होंने खुद पुलिस से संपर्क कर जोधपुर पुलिस को नारायण साईं के बारे में बताया था और सूरत व अहमदाबाद हाईकोर्ट में बयान दर्ज कराए थे।
अभी तक इन गवाहों पर हो चुका है हमला
-14 फरवरी 2015 को जोधपुर में सुनवाई के बाद कोर्ट के बाहर पुलिस की मौजूदगी में अहम गवाह राहुल सचान पर आसाराम के कथित समर्थक ने चाकू से हमला किया।
-12 जनवरी 2015 को आसाराम के पूर्व सहायक अखिल गुप्ता की यूपी के मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।