Ban on pan masala in himachal. / अब गुटका और चबाने वाले पान मसाले पर भी पाबंदी

Swati
0
प्रदेश सरकार ने चबाने वाले पान मसाले पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी है। गुटका, पान मसाला, सुपारी, मशेरी जैसे पदार्थों पर रोक लगाई गई है। प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक अगर कोई दुकानदार इन नशीले पदार्थों को बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यही नहीं, भंडारण करने वाले लोगों से भी प्रदेश सरकार सख्ती से निपटेगी। इनके खिलाफ भी सजा का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने प्रदेश में कई दुकानदारों पर इस नियम के तहत कार्रवाई भी की है। 

गोदामों के पड़ा स्टॉक नष्ट कर दिया है और दुकानदारों पर जुर्माना और कानून कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) विनीत चौधरी ने कहा कि मनमानी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)