Bajrangi Bhaijaan May Cross 500 Cr / 500 करोड़ पार कर जाएगी सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान'!

Swati
0
बॉलीवुड के इतिहास में फिल्म 'पीके' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। आईएमडीबी के मुताबिक इसने 752 करोड़ का व्यापार किया है। भारतीय बाजार में 458 करोड़ और विदेशी बाजारों में 294 करोड़। इसमें उल्लेखनीय है कि फिल्म ने करीब छह महीने बाद चीन में जाकर 140 करोड़ का व्यापार किया।

अब बात करें फिल्म की शुरुआती कमाई की तो इसने पहले दिन 26.63 करोड़, पहले वीकेंड पर 95.21 करोड़, पहले पांच दिनों में 135.28 करोड़ और पहले सप्ताह में सप्ताह में 183.09 करोड़ रुपये। इसके अलावा जो तेज कमाई करने वाली फिल्में हैं,� उनमें धूम 3 ही ऐसी फिल्म है जिसने पहले सप्ताह में 188.99 करोड़ जुटाए थे। और इसकी कुल कमाई 542 करोड़ थी।

अब जरा सलमान खान की बजरंगी भाईजान की कमाई के आंकड़े देखें, पहले दिन 27.25 करोड़, पहले वीकेंड पर 102 करोड़, पहले पांच दिनों में 151.05 करोड़; जो दोनों ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों 'पीके' और 'धूम 3' से ज्यादा है। इस लिहाज अगर शुरुआती कमाई के आधार पर देखें तो ये कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि बजरंगी भाईजान 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

बजरंगी भाईजान की छठे दिन की कमाई की चाल थोड़ी धीमी पड़ी। फिर भी यह इतनी है, जितनी एक दिन में अभी इस साल में कोई फिल्म नहीं कमा पाई। बुधवार को पहली बार बजरंगी भाईजान की कमाई 20 करोड़ के नीचे गई। फिल्म व्यवसाय विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक बुधवार को फिल्म ने 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस तरह से फिल्म की भारतीय बाजार में कुल कमाई 169.07 करोड़ हो गई है। यह आंकड़ा किसी भी बॉलीवुड फिल्म की पहले दिनों की कमाई से ज्यादा है। बात वैश्विक स्तर पर फिल्म की कमाई करें तो यह अब 280 के पार जा चुकी है।

गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली भारत-पाकिस्तान के बीच फंसी एक बच्ची की कहानी है। जिसे हनुमान भक्त सलमान पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने जाते हैं। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)