Rahul's Attack On Pm Modi In Case Of Lalit Modi / राहुल का पीएम पर सीधा वार, 'ललित मोदी के पीछे खड़े हैं मोदी'

Swati
0
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से उपलब्ध कराई गई मदद मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है। मामले को काले धन से जोड़ते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर ललित 

मोदी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने का नारा लगवाने वाले पीएम काले धन के सिंबल ललित मोदी के पीछे खड़े हैं। उन्होंने सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इस देश और सरकार को एक ही व्यक्ति चला रहा है और वह हैं नरेंद्र मोदी। मोदी को ललित मोदी को बचाना बंद करना चाहिए। 

इससे पहले कांग्रेस ने कहा कि ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में पीएम मोदी की भी सहमति थी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ललित मोदी के साथ घनिष्ठ संबंध होने का दावा किया। 
मामला उजागर होने के दूसरे दिन सोमवार को पार्टी ने पीएम को घेरने का बड़ा सियासी दांव चलते हुए उनसे 11 सवाल पूछे हैं। पार्टी ने पूछा है कि आईपीएल में पत्नी की हिस्सेदारी के सवाल पर तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर से इस्तीफा मांगने वाले पीएम अब चुप क्यों हैं। 

पार्टी का कहना है कि विदेश मंत्रालय में पीएम की जगजाहिर दखल के बाद इस पर विश्वास करना कठिन है कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं होगी। विदेशी संबंधों के लिए सक्रिय रहने वाले पीएम को इस मामले की जानकारी न होने पर कौन विश्वास करेगा। उन्होंने दावा किया कि ललित मोदी को मदद देने के मामले में विदेश मंत्री को पीएम मोदी की सहमति हासिल थी। प्रवक्ता ने कहा कि ललित मोदी को मदद पहुंचाने केलिए यूपीए सरकार के समय भारत और ब्रिटेन के बीच बने नियम को ताक पर रख दिया गया। 

यूपीए सरकार के समय ललित मोदी के संदर्भ में भारत और ब्रिटेन के बीच जो नियम बनाए गए थे, उन्हें नजरअंदाज करके ललित मोदी की मदद की गई है। सुरजेवाला ने शाह और ललित मोदी के बीच करीबी संबंध का दावा करते हुए कहा कि दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती थी।

1. विदेश मंत्री ने एक ऐसे भगोड़े को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद क्यों की, जिस पर 700 करोड़ की मनी लांड्रिंग के आरोप हैं?
2. पीएम की विदेश मंत्रालय में दखल किसी से छिपी नहीं है। तो क्या ललित पीएम ललित मोदी की मदद कर रहे थे?
3. पीएम को भाजपा और सरकार में ललित मोदी की मदद करने वाले लोगों के नाम उजागर करने के मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?
4. 700 करोड़ के गड़बड़ झाले के आरोपी को बचाने की कोशिश कालाधन वापस लाने के नारे का मजाक उड़ाना नहीं है?
5. ईडी की जांच का सामना कर रहे व्यक्ति को सरकार और भाजपा क्यों बचा रही है?
6. आईपीएल में हिस्सेदारी मामले में शशि थरूर की पत्नी की हिस्सेदारी पर इस्तीफा मांगने वाले इस मामले में नैतिकता क्यों नहीं दिखाते?
7. साल भर में भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाले पीएम भगोड़े का क्यों मदद कर रहे हैं?
8. पीएम इस मामले की सारी जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं करते?
9. विपक्ष में रहते ललित के खिलाफ यूके से कार्रवाई की मांग करने वाले पीएम इस मुद्दे पर यूटर्न क्यों ले रहेहैं?
10. अब ललित मोदी पर सरकार का भावी रुख क्या होगा?
11. क्या सरकार उन सभी भगोड़ों को मानवीय आधार पर मदद देगी, जिन पर गंभीर आरोप हैं?

ललित मोदी विवाद में भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज का नाम आने के बाद इंग्लैंड की सरकार ने कहा है कि वह अपने सांसद के खिलाफ जांच नहीं करेगी। सांसदों के लिए आचार व्यवहार तय करने वाली पार्लियामेंट्री कमिश्नर फॉर स्टैंडर्ड्स कैथरीन हड्सन ने कहा है कि वाज के खिलाफ शिकायतों की जांच नहीं होगी।

वाज पर ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए यात्रा दस्तावेज दिलाने में सहयोग करने का आरोप है। एक प्रवक्ता ने कहा कि वाज के खिलाफ पिछले हफ्ते शिकायत मिली थी लेकिन इसकी जांच नहीं करने का फैसला लिया गया। वाज ने कमिश्नर के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बयानबाजीः किसने क्या कहा
हत्या, फर्जी एनकाउंटर, मनी लांड्रिंग के आरोपियों अमित शाह, रामदेव से लेकर ललित मोदी तक के अच्छे दिन आए। प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी है। सुषमा जी का मैं बेहद आदर करता हूं। उनसे एक भगौड़े, जिसके खिलाफ लूक आउट नोटिस जारी है, को मदद करने के बारे में हस्तक्षेप की आशा नहीं थी। वह भाजपा के अंदरूनी कहल की शिकार हो सकती हैं, लेकिन अब मामला सार्वजनिक हो गया है और मैं उनसे अपील करता हूं कि वह इस्तीफा दे दें। - दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव 

पारदर्शिता दिखाते हुए भारत सरकार को ललित मोदी मामले में इंग्लैंड को भेजे पत्र सार्वजनिक कर देना चाहिए। 
- पी. चिदंबरम, वरिष्ठ कांग्रेसी



अपना आदमी कुछ भी हो उसे बचाना है, मदद करनी है। अपनों को बचाने के लिए हर नियम तोड़ना भाजपा की कार्य संस्कृति रही है। प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय के अधीन है, उसे इस बात की जानकारी नहीं होगी यह कैसे माना जाय। संघ, भाजपा और सरकार सभी एकजुट हैं और नियमों को तोड़ने में लगे हुए हैं। जनता सब देख रही है। - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार


स्वराज के नेतृत्व में जिस तरह से विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शन किया है उससे वह मोदी सरकार की मजबूत पीलर बन गई हैं। इसलिए सरकार को कमजोर और अस्थिर करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। शिवसेना स्वराज का पूरा सम्मान करती है और पार्टी का उनमें पूरा भरोसा है। - संजय राउत, शिवसेना नेता 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)