हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में बिजली बोर्ड के रोंग- टोंग प्रोजेक्ट में एक हादसे में तीन इंजीनियरों की मौत हो गई। कई महीनों से बंद इस प्रोजेक्ट की मरम्मत के दौरान सेल्यूस वाल्व फटने से अचानक आए पानी के तेज बहाव में तीन इंजीनियर पावर हाउस में ही डूब गए। इनमें बिजली बोर्ड के दो एसडीओ और नोएडा की कंपनी का एक इंजीनियर शामिल है।
शाम करीब आठ बजे हुए इस हादसे के दौरान 15 कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे थे। अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले बिजली बोर्ड के इंजीनियर करीब छह महीने से बंद पड़े रोंग टोंग प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पावर हाउस में मरम्मत कार्य कर रहे थे। शाम करीब आठ बजे पावर हाउस का सेल्यूस वाल्व फट गया।
वाल्व के फटते ही पूरा पावर हाउस में अचानक पानी से भर गया। तेज बहाव से आए इस पानी में तीनों इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी काजा भेजा गया। हादसे में बिजली बोर्ड के एसडीओ सुंदरनगर संजय कुमार (37), एसडीओ भावानगर विजय कुमार (25) और मरम्मत कार्य में लगी नोयडा की कंपनी के इंजीनियर सानिश (28) की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रंगरीक और काजा के ग्रामीणों ने अन्य कर्मचारियों को जैसे-तैसे वहां से निकाला। रोंग टोंग प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर बीएम सूद और एक्सईएन बीएस नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। एडीसी काजा सुनील चौहान ने बताया कि हादसे में तीन इंजीनियरों की मौत हो गई है। वाल्व फटने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के समय 15 कर्मचारी भी पावर हाउस में थे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
शाम करीब आठ बजे हुए इस हादसे के दौरान 15 कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे थे। अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले बिजली बोर्ड के इंजीनियर करीब छह महीने से बंद पड़े रोंग टोंग प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पावर हाउस में मरम्मत कार्य कर रहे थे। शाम करीब आठ बजे पावर हाउस का सेल्यूस वाल्व फट गया।
वाल्व के फटते ही पूरा पावर हाउस में अचानक पानी से भर गया। तेज बहाव से आए इस पानी में तीनों इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी काजा भेजा गया। हादसे में बिजली बोर्ड के एसडीओ सुंदरनगर संजय कुमार (37), एसडीओ भावानगर विजय कुमार (25) और मरम्मत कार्य में लगी नोयडा की कंपनी के इंजीनियर सानिश (28) की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रंगरीक और काजा के ग्रामीणों ने अन्य कर्मचारियों को जैसे-तैसे वहां से निकाला। रोंग टोंग प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर बीएम सूद और एक्सईएन बीएस नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। एडीसी काजा सुनील चौहान ने बताया कि हादसे में तीन इंजीनियरों की मौत हो गई है। वाल्व फटने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के समय 15 कर्मचारी भी पावर हाउस में थे। उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।