पंजाब में एक लाख सदस्य बनाएगी बसपा: करीमपुरी

Swati
0
संगरूर : बसपा के प्रांतीय प्रधान अवतार सिंह करीमपुरी ने वीरवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा पंजाब में एक लाख नई सदस्यता का लक्ष्य पाने के लिए तैयारी कर रही है। इसके तहत पंजाब को जालंधर, फिरोजपुर व पटियाला जोनों में बांटा गया है। पटियाला जोन का इंचार्ज जोगा सिंह को बनाया गया है। ठेकेदार हरभजन सिंह, नवजोत सिंह, बलविंदर सिंह को पटियाला जोन का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। 
उन्होंने बताया कि नए सदस्यों को बसपा की विचारधारा से अवगत कराने के लिए 12 जून को फिरोजपुर जोन के सदस्यों के लिए कोटकपूरा में व 13 जून को जालंधर व पटियाला जोन के सदस्यों के लिए गो¨बदगढ़ शहर में सिखलाई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मंडल, जिला, स्टेट व हलका प्रधान शामिल होंगे। 23 जून को ब¨ठडा, अमृतसर, जालंधर व पटियाला में प्रदेश व केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा तीसरे विकल्प के रूप में सामने आएगी। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)