After kidnap and unconscious to college girl and got married / छात्रा को बेहोश कर ले गया मंदिर...और रचा ली शादी

Swati
0
कालेज के बाहर छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया, बाद उसे मंदिर ले जाकर पुजारी को रुपयों का लालच देकर युवती संग शादी रचा ली। ये सनसनीखेज वारदात, हरियाणा के सिरसा इलाके की है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और साजिश में शामिल रहे अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिरसा जिले के एक क्षेत्र निवासी एक युवती, जो सिरसा स्थित एक महिला कॉलेज में पढ़ती है। रोजाना की भांति वह अपनी सहेली के साथ पांच मई को कॉलेज पहुंची।

इसी दौरान सहेली का रिश्तेदार नथोर निवासी विक्रम वहां आया और दोनों से बातों के दौरान उसने अंजू को को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे वह बेसुध होने लगी तो विक्रम सिंह ने उसे कार में बैठा दिया। आरोपी विक्रम सिंह छात्रा को मंदिर ले गया और पुजारी को कुछ लालच देकर बेसुध युवती से जबरन शादी कर ली।

होश आने पर छात्रा आरोपी के चंगुल से बचकर भागी और गांव पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। पीड़ित छात्रा परिजनों के साथ शहर थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत पर कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें बचाने का प्रयास किया। लगातार थाने में आने के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम सिंह और अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया।

जांच अधिकारी सीमा रानी का कहना है कि विक्रम पर नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे कालेज से लेकर मंदिर में जबरन शादी रचाई है। इस साजिश में कुछ अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)